डॉ. अजय सिंह राजपूत: एक प्रेरणादायक व्यक्तित्व और जैविक खेती के समर्थक

हाल ही में मेरी मुलाकात डॉ. अजय सिंह राजपूत सर से एक बैठक में हुई, जो क्षेत्रीय निदेशक, क्षेत्रीय केंद्र जैविक और प्राकृतिक खेती (भारत सरकार), नागपुर के पद पर कार्यरत है. उनके साथ मुझे एक और कार्यशाला में उनके साथ जाने का अवसर भी मिला, जो किसानों के लिए आयोजित की गई थी। डॉ. राजपूत सर के पास जैविक और प्राकृतिक खेती का गहरा ज्ञान है और उनके विचार सुनने के बाद मैं बहुत प्रभावित हुआ। उनकी सबसे उल्लेखनीय बात जो मुझे बहुत पसंद आई, वह थी जब उन्होंने कहा, "हमें फैमिली डॉक्टर की नहीं, बल्कि फैमिली फार्मर की जरूरत है।" इस एक वाक्य में उन्होंने हमारे समय की सबसे महत्वपूर्ण बात को संक्षेप में कह दिया। आज जिस प्रकार से रासायनिक कीटनाशकों और मिलावट का प्रयोग हो रहा है, वह हमारी सेहत के लिए एक गंभीर खतरा बन चुका है। डॉ. अजय सिंह राजपूत सर का मानना है कि जैविक और प्राकृतिक खेती आज की सबसे बड़ी आवश्यकता है, ताकि हम स्वस्थ, शुद्ध और प्राकृतिक उत्पादों का उपभोग कर सकें। एक प्रसिद्ध विचारक डेरेक गॉल्सन के शब्दों में, "दुनिया को अन्य किसी भी व्यवसाय की तुलना में किसानों की अधिक आवश्यकता है।...